Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादStudents protest female student beaten up demand for district magistrate s intervention

शराबियों ने स्कूल में घुस शिक्षकों के साथ किया दुर्व्यवहार

छात्राओं ने विरोध किया तो एक छात्रा की पिटाई , थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरा तेरा में गुरुवार का चार शराबियों ने शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया एवं विरोध करने पर शिक्षक तथा छात्राओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 8 Aug 2024 04:32 PM
share Share

छात्राओं ने विरोध किया तो एक छात्रा की पिटाई छात्र एवं छात्राएं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए धरना पर बैठी करपी ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरा तेरा में गुरुवार का चार शराबियों ने शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया एवं विरोध करने पर शिक्षक तथा छात्राओं के साथ मारपीट की। एक घंटे तक विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। प्रभारी प्रधानाध्यापक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार अपराह्न दो बजे शराब के नशे में चार युवक विद्यालय में प्रवेश कर गए तथा वर्ग कक्ष में पढ़ा रही शिक्षिका को पीछे से पकड़ लिया। शिक्षिका के द्वारा शोर मचाने पर विद्यालय के अन्य शिक्षक तथा शिक्षिकाएं दौड़ती हुई वहां पहुंची। उक्त युवक दिव्यांग शिक्षक बिट्टू कुमार समेत कई शिक्षकों के साथ मारपीट करने लगे। छात्राओं ने जब विरोध किया तो एक छात्रा की भी पिटाई कर दी। इसके उपरांत चारों युवकों ने विद्यालय में ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस घटना की सूचना करपी थाना को दी गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही चारों युवक भाग खड़े हुए। जाते-जाते युवकों ने गोली मारने की धमकी भी दी। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने करपी थाना में आकर थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा इस संबंध में केश्वर बिगहा निवासी ओमप्रकाश कुमार, तेरा गांव निवासी गुड्डू कुमार तथा अजय राय एवं बंदोपुर निवासी सुनील कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इस घटना को लेकर विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए विद्यालय में धरना पर बैठ गई। सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा तथा बीडीओ ने विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समझाकर शांत करवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें