Students Discuss Issues and Unity at Jahaanabad Event विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान को लेकर संघर्षरत रहेगा एआईडीएसओ, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsStudents Discuss Issues and Unity at Jahaanabad Event

विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान को लेकर संघर्षरत रहेगा एआईडीएसओ

जहानाबाद। उन्होंने कहा कि परिचर्चा में छात्रों को उनके सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया और संगठन की ताकत बढ़ाने की अपील की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 29 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान को लेकर संघर्षरत रहेगा एआईडीएसओ

जहानाबाद। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष रामजी कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि परिचर्चा में छात्रों को उनके सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया और संगठन की ताकत बढ़ाने की अपील की गई। ताकि छात्रों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान सामूहिक प्रयास से किया जा सके। उन्होंने विद्यालयों और कॉलेजों में फीस वृद्धि, शिक्षकों की कमी और पाठ्यक्रम से महापुरुषों को हटाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए छात्रों से एकजुट होने की अपील की। संगठन के जिला सचिव राजू कुमार ने छात्र जीवन में धर्म, संप्रदाय और जाति से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन पिछले 71 वर्षों से छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है और यह एक क्रांतिकारी संगठन है, जिसे छात्रों को समर्थन देना चाहिए। उन्होंने छात्रों को समाज और देश के हित में संघर्ष करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के सदस्य उत्तम कुमार ने किया एवं इस अवसर पर प्रेम कुमार, अंकित कुमार, चंद्रशेखर कुमार, रवि कुमार आदि ने अपने विचार रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।