कंटेनमेंट जोन पर रखी जा रही विशेष नजर
जहानाबाद शहर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शहर के अधिकांश इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया...

ऐसे जगहों को चिह्नित कर किया जा रहा सेनिटाईज
अग्निशमन विभाग के अलावा नप के कर्मी इस कार्य में हैं जुटे
जहानाबाद। निज संवाददाता
जहानाबाद शहर में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शहर के अधिकांश इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। गलियों की घेराबंदी की गई है। कोरोना से बचाव के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सेनिटाईजेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। यूं तो भीड़-भाड़ वाले इलाके को रात के समय ही सेनिटाईज कर दिया जाता है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर सेनिटाईजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक मकानों को सेनिटाईज करने की पहल शुरू की गई है। इस कार्य में नगर परिषद के अलावा अग्निशमन विभाग के कर्मी भी जुटे हैं। मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। डीएम नवीन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए मशीन से दवाओं का फॉगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद और अग्निशमन विभाग को फॉगिंग की जिम्मेवारी दी गई है। डीएम ने यह भी कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग जरूरी काम रहने पर ही घरों से बाहर निकलें। इस दौरान सेनिटाईजर और मास्क का प्रयोग जरूर करें।
फोटो-27 अप्रैल जेहाना-04
कैप्शन-शहर के कंटेनमेंट जोन में दवाओं का छिड़काव करते कर्मी।
फोटो-27 अप्रैल जेहाना-09
कैप्शन-शहर के आईसोलेशन वार्ड में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते कर्मी।
