Somvati Amavasya Celebrated by Women for Prosperity and Blessings at Kinjaar Peepal Tree सोमवती अमावस्या को सुहागिनों ने पीपल वृक्ष के लगाए फेरे, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSomvati Amavasya Celebrated by Women for Prosperity and Blessings at Kinjaar Peepal Tree

सोमवती अमावस्या को सुहागिनों ने पीपल वृक्ष के लगाए फेरे

किंजर, एक संवाददाता। किंजर सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित पीपल वृक्ष में सैकड़ो की संख्या में सुहागिन महिलाओं ने उपस्थित होकर पीपल वृक्ष में लाल धागा लपेटकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on
सोमवती अमावस्या को सुहागिनों ने पीपल वृक्ष के लगाए फेरे

किंजर, एक संवाददाता। सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष को सोमवती अमावस्या मनाई गई। इस तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य की प्राप्ति पुत्र प्राप्ति धन धान्य सुख शांति के साथ साथ पौत्र पोत्री की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती है। किंजर सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित पीपल वृक्ष में सैकड़ो की संख्या में सुहागिन महिलाओं ने उपस्थित होकर पीपल वृक्ष में लाल धागा लपेटकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की। पंडित रवि मिश्रा एवं आचार्य रामू पाठक के अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पीपल वृक्ष में 108 बार लाल रंग का धागा परिक्रमा कर लपेटा जाता है साथ ही उतनी ही बार फल अन्न फूल अक्षत आदि लेकर प्रदक्षिणा की जाती है जिस भगवान विष्णु प्रसन्न होकर व्रत धारी को अखंड सौभाग्य प्राप्ती का फल देते हैं धागा लपेटने के बाद सभी व्रतधारी महिलाएं सोमवती व्रत की कथा आचार्य से श्रवण करते हैं। इस मौके पर किंजर पुनपुन नदी घाट पर न केवल किंजर बल्कि खैरा, सोहसा, नगला, जहांगीरपुर, कन्हैयाचक किन्दुई, बढे़ता, मिर्जापुर आदि कई गांव की सुहागिन महिलाएं काफी संख्या में जुट कर इस व्रत का अनुष्ठान किया। फोटो-30 दिसंबर अरवल-05 कैप्शन- किंजर स्थित पीपल वृक्ष के नीचे सोमवती अमावस्या पर्व पर कथा सुनती महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।