Skill Development Program on Beekeeping in Bihar 10-Day Training for Youth मधुमक्खी पालक के लिए दस दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSkill Development Program on Beekeeping in Bihar 10-Day Training for Youth

मधुमक्खी पालक के लिए दस दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ

मेहंदिया, एक संवाददाताजिसमें जिले के 30 युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन की तकनीक से अवगत कराया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:37 PM
share Share
Follow Us on
मधुमक्खी पालक के लिए दस दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ

मेहंदिया, एक संवाददाता कृषि विज्ञान केन्द्र लोदीपुर में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत “मधुमक्खी पालक” के लिए दस दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 18 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक लोदीपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमें जिले के 30 युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन की तकनीक से अवगत कराया गया। केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ अनीता कुमारी ने बताया कि केन्द्र परिसर में “मधुमक्खी पालक” विषय पर रोजगरोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे जिले के युवाओं व कृषकों को उद्यमी एवं स्वरोजगारी बनाने में सहायता मिलेगी । इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शहद उत्पादन को बढ़ावा मिलता है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करता है और रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है। प्रशिक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ उदय प्रकाश नारायण ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन की मूल बातें यथा मधुमक्खी के जीवन चक्र, उनके घर बनाने की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन के उपकरण और उनके उपयोग, पोषण, देखभाल, शहद का संग्रहण, आर्थिक लाभ और विपणन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई। फोटो-30 दिसंबर अरवल-27 कैप्शन-अरवल के लोदीपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में मधुमक्खी पालन की प्रशिक्षण प्राप्त करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।