विज्ञान विषय की शिक्षा प्रैक्टिकल के माध्यम से दें शिक्षक : एसपी
जहानाबाद, निज संवाददाता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र राष्ट्र के कर्णधार हैं आवश्यकता है उनके उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की।
जहानाबाद, निज संवाददाता। स्थानीय मानस इंटरनेशनल स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, स्कूल के निदेशक निशांत रंजन एवं स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र राष्ट्र के कर्णधार हैं आवश्यकता है उनके उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन की। उन्होंने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हमारे देश के कई वैज्ञानिकों ने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व में परचम लहराया। आप लोग भी उनके आदर्शों का अनुसरण कर कड़ी मेहनत करें एवं अपने सपने को साकार करें। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आलू से बिजली, ध्वनि से लाइट, लाइट टावर, मैग्नेटिक ट्रेन, सोलर कुकर, सोलर कार, पवन चक्की, पानी से मोबाइल रिचार्ज, ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि भारत के प्राचीन गौरव को पुन: स्थापित करने की आवश्यकता है इसके लिए देशभर के स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करना होगा। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि अगर संस्कृति और विज्ञान का मिश्रण हो जाए तो दुनिया में भारत विज्ञान के क्षेत्र में विश्व गुरु बन जाएगा। इस अवसर पर आगत अतिथियों का उन्होंने स्वागत भी किया। इस अवसर पर स्कूल के रणधीर कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, श्याम नंदन शर्मा, संजीव कुमार, विनीत कुमार, श्याम सुंदर आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। फोटो-28 दिसंबर जेहाना-07 कैप्शन- शहर स्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते एसपी अरविंद प्रताप सिंह व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।