ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादशहर में कार्यालयों और अन्य जगहों को किया जा रहा सेनिटाईज

शहर में कार्यालयों और अन्य जगहों को किया जा रहा सेनिटाईज

जहानाबाद शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिन इलाकों में मरीज पाए जा रहे हैं उन इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा...

शहर में कार्यालयों और अन्य जगहों को किया जा रहा सेनिटाईज
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादFri, 16 Apr 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

संक्रमित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर हो रहा दवाओं का छिड़काव

प्रतिदिन सेनिटाईजेशन का जायजा ले रहे नप के अधिकारी

जहानाबाद। निज संवाददाता

जहानाबाद शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिन इलाकों में मरीज पाए जा रहे हैं उन इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। खासकर हॉट स्पॉट और अन्य जगहों पर नगर परिषद के कर्मी लगातार कोरोना से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं। जिन कार्यालयों में कोरोना के मरीज मिले हैं। उन कार्यालयों को भी सेनिटाईज किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में नप के दर्जन भर कर्मी लगे हुए हैं। प्रतिदिन सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम तक सेनिटाईजेशन का काम चल रहा है। शुक्रवार को शहर के रेल डाक कार्यालय, बस स्टैंड, नगर परिषद कार्यालय, बाजार के अलावा कई कार्यालयों और अन्य जगहों को सेनिटाईज किया गया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए डीएम के आदेश के आलोक में दवाओं के छिड़काव कार्य में तेजी लाई गई है। चिह्नित मोहल्लों में भी दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली जा रही है। जानकारी के आधार के आलोक में कोविड मरीज पाए जाने वाले इलाकों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

फोटो-16 अप्रैल जेहाना-06

कैप्शन-स्टेशन परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते कर्मचारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें