Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSanitation Workers Protest in Kako for 12-Point Demands

12 सूत्री मांगों को ले सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

काको, निज संवाददाता।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में काको सूर्य मंदिर से सैंकड़ों सफाई कर्मियों ने जुलूस निकला।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 28 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

काको, निज संवाददाता। नगर पंचायत काको के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को काको बाजार से नगर पंचायत कार्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को अपनी मांगों का 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर में काको सूर्य मंदिर से सैंकड़ों सफाई कर्मियों ने जुलूस निकला। जुलूस काको बाजार होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शन का नेतृत्व सफाई मजदूर यूनियन के महासचिव शंकर शाह, किसान सभा के नेता जगदीश प्रसाद, यूनियन के जिला सचिव राज बलम दास और प्रेम प्रकाश सिंह ने किया। सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगें में सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी, हाजिरी के आधार पर मजदूरी का भुगतान, कांट्रैक्ट का दस्तावेज जिसमें मजदूरों की सूची शामिल हो, ईपीएफ और ईएसआई का नियमित जमा, वर्ष में 16 दिनों की छुट्टी, वेतन पर्ची, छंटनी की धमकी पर रोक, और बोनस का भुगतान आदि शामिल है। सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें