आईजी के निर्देश के आलोक में हटाए गए करपी थानाध्यक्ष
सचिन कुमार को करपी थाने की सौंपी गयी कमान , वहीं सचिन कुमार को करपी थाने की कमान सौंपी गयी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि आईजी के निर्देश पर करपी थानाध्यक्ष को हटाया गया...

सचिन कुमार को करपी थाने की सौंपी गयी कमान अरवल, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा करपी थानाध्यक्ष उमेश राम को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए अपराध शाखा में तैनात किया गया है। वहीं सचिन कुमार को करपी थाने की कमान सौंपी गयी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि आईजी के निर्देश पर करपी थानाध्यक्ष को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि नए थाना अध्यक्ष को पूरी तत्परता के साथ करपी थाने चलाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही विधि व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। करपी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले करपी- बारह माइल रोड में सड़क निर्माण कर रहे मां कामाख्या कंपनी के रोड रोलर मशीन जेसीबी को जलाया गया था। उसके बाद से ही करपी थानाध्यक्ष पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रमुख का कहना था कि पूर्व में धमकी के बारे में थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई थी जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।