Rural Talent Search 2024-25 Exam for 10th Class Students in Kakko Block बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का हो रहा आयोजन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRural Talent Search 2024-25 Exam for 10th Class Students in Kakko Block

बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का हो रहा आयोजन

जहानाबाद में ग्रामीण प्रतिभा खोज 2024-25 के तहत काको प्रखंड के 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 29 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का हो रहा आयोजन

जहानाबाद, निज संवाददाता। ग्रामीण प्रतिभा खोज 2024-25 के तहत् काको प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले सभी छात्र- छात्राओं का बोर्ड परीक्षा से पहले एक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। विगत तीन वर्षों से छात्र हित के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नोनही के मध्य विद्यालय में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 300 से अधिक बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में बोर्ड परीक्षा से पहले वो कितनी तैयारी किए हैं,कितना उनका तैयारी बचा हुआ है और आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है,इस परीक्षा का आयोजक विष्णु शंकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में इस प्रकार के आयोजन से आत्मविश्वास बढ़ता है और इसके बाद बोर्ड एग्जाम में और भी बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं।इस परीक्षा के उपरांत कुछ दिन बाद ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। इस परीक्षा के संचालन कर रहे संचालन प्रमुख सौरभ शर्मा और नीतीश यादव ने सफल पूर्वक आयोजन करवाया,वहीं इस परीक्षा के सहयोग में लगे शिवम,धर्मेंद्र,सत्यम,मृत्युंजय,अजीत,प्रकाश,रौशन,चुन्नू आदि सभी ने इस परीक्षा का आयोजन कराने में अपना योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।