RPF Raids Scrap Shop for Stolen Railway Wires in Jehanabad कबाड़ी से रेलवे का कीमती केबल बरामद, दो गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRPF Raids Scrap Shop for Stolen Railway Wires in Jehanabad

कबाड़ी से रेलवे का कीमती केबल बरामद, दो गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने नया टोला दरधा नदी के किनारे संचालित दुकान में की छापेमारी,शहर के नया टोला के निकट दरधा नदी के किनारे संचालित एक कबाड़ दुकान में जहानाबाद आरपीएफ की टीम ने सोमवार की दोपहर छापेमारी की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on
कबाड़ी से रेलवे का कीमती  केबल बरामद, दो गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने नया टोला दरधा नदी के किनारे संचालित दुकान में की छापेमारी कोर्ट हॉल्ट के पास से की गई थी तार की चोरी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के नया टोला के निकट दरधा नदी के किनारे संचालित एक कबाड़ दुकान में जहानाबाद आरपीएफ की टीम ने सोमवार की दोपहर छापेमारी की। इस दौरान उक्त दुकान से चोरी का करीब चार किलो कीमती केबल (तार) बरामद किया गया। छापेमारी में रेल पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में अंबेदकर नगर का गोलू कुमार और रंजीत कुमार शामिल है। आरपीएफ पोस्ट जहानाबाद के इंस्पेक्टर ए. के. यादव के नेतृत्व में उक्त छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि शहर के कुतबनचक मोहल्ले का निवासी मोहम्मद सफीक आलम नदी किनारे कबाड़ का दुकान संचालित किए हुए हैं। हाल हीं में चोरों ने जहानाबाद कोर्ट हॉल्ट के समीप से रेलवे के तार की चोरी की थी और उसे गलाकर उक्त कबाड़ दुकान में बेचा था। रेल पुलिस अनुसंधान कर रही थी। इस बीच सूचना पाकर उक्त कबाड़ दुकान में छापेमारी की गई जिसमें चोरी का करीब चार किलो केबल बरामद किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के खिलाफ अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-12 कैप्शन- शहर स्थित नया टोला मोहल्ला में अवस्थित कबाड़ी दुकान में छापेमारी करती पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।