Robbery in Tej Bigaha Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Farmer s Home किसान के घर से जेवरात सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRobbery in Tej Bigaha Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs from Farmer s Home

किसान के घर से जेवरात सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

कमरे के कुंडी को बाहर से लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम , मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान सरयुग शर्मा के घर से चोरों द्वारा लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on
किसान के घर से जेवरात सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

कमरे के कुंडी को बाहर से लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना की जा रही पड़ताल काको, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी अंतर्गत तेज बिगहा गांव में सोमवार रात एक किसान के घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य सामानों की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान सरयुग शर्मा के घर से चोरों द्वारा लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया गया है। पीड़ित सरयुग शर्मा के नाती राहुल कुमार जो परिवार के साथ तेज बिगहा गांव में रहता है। उन्होंने बताया कि आधी रात चोरों ने घर के पीछे से चढ़ गया और जिस रुम में हमलोग एवं हमारे नाना जी सोए थे दोनों घर को बाहर से बंद कर दिया तथा मेन गेट जिसमें अंदर से ताला लगा हुआ था उसका एक पल्ला को उखाड़ दिया। इसके बाद घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर मेरी पत्नी के गहने एवं घर में रखे महंगे कपड़ों की चोरी कर ली। इस बीच चोरी करते समय हमलोगों की नींद खुली तो मेरा घर का गेट बंद रहने से बाहर नहीं निकल सका हालांकि किसी तरह धक्का मार कर बाहर निकले तो घर से चोर भाग निकला। सूचना के बाद भेलावर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की सहायता से चोरों के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है ताकि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।