रतनी प्रखंड के मुरहारा से केंदुई सड़क बनने का रास्ता साफ
ग्रामीण कार्य विभाग ने उक्त पथ को किया पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित , आरसीडी ने 74 करोड़ की लागत से सड़क बनाने का भेजा है डीपीआर
ग्रामीण कार्य विभाग ने उक्त पथ को किया पथ निर्माण विभाग को हस्तानांतरित सड़क बनाने के लिए दोनो एजेंसियों में चल रहा था टकराव आरसीडी ने 74 करोड़ की लागत से सड़क बनाने का भेजा है डीपीआर हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मुरहरा से केंदुई तक की सड़क को बनाने का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग ने उक्त पथ को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। पथ निर्माण विभाग ने उक्त पथ के निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर विभाग को भेज दिया है। इस सड़क के निर्माण में 74 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि उक्त पथ का डीपीआर बनाकर भेज दिया गया है लेकिन विभाग के एनुअल एक्शन प्लान में इस योजना को शामिल नहीं किया गया है। जिससे उक्त योजना की स्वीकृति में विलंब हो सकता है। पूर्व में जिले में सड़क बनाने वाली दो एजेंसियों के बीच इस सड़क को बनाने के लिए टकराव था। उल्लेखनीय है कि जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के केंदुई से मुरहारा तक की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। सड़क की दुर्दशा से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। सड़क के महत्व को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि इस सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सरकार ने केंदुई से मुरहारा तक की 20 किलोमीटर सड़क को पथ निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहण करने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार के निर्णय की सूचना पथ निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 2766 दिनांक 18523 के द्वारा जिलाधिकारी एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को दे दिया गया था। सरकार के निर्णय के आलोक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने उक्त सड़क का अधिग्रहण करने की सरकार के निर्णय की सूचना अपने पत्र संख्या 427(अनु) दिनांक 24 मई 2023 को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दे दी थी। अधिग्रहण की सूचना देने के साथ-साथ उन्होंने उक्त पथ का प्रभार देने का भी अनुरोध भी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से किया। इस बीच सड़क की दुर्दशा को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पथ निर्माण विभाग के मानक के अनुरूप सड़क बनाने के लिए 74 करोड़ रुपए का प्राक्कलन बनाकर डीपीआर भी विभाग को भेज दिया था। लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुरहारा से केंदुई तक के पथ को हस्तांतरित नहीं किया गया था। फोटो-08 दिसंबर जेहाना-21 कैप्शन-किं दुई-मुरहारा पथ की हालत जर्जर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।