शहर में वामदलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
जहानाबाद, निज संवाददाता।, इसके बाद प्रतिवाद मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड जगदीश प्रसाद एवं सीपीआई एमएल के जिला सचिव रामाधार सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया।

जहानाबाद, निज संवाददाता। वामपंथी पार्टियों के आह्वान पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति राज्यसभा में की गई टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित वामपंथी पार्टियों के कार्यकर्ता शहर में अंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद प्रतिवाद मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड जगदीश प्रसाद एवं सीपीआई एमएल के जिला सचिव रामाधार सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया। प्रतिवाद मार्च शहर के अरवल मोड़ तक जाकर गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया। जहां प्रतिरोध सभा का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीपीआईएम के नेता कामरेड दिनेश प्रसाद ने की। सभा को सीपीआईएम के जिला सचिव जगदीश प्रसाद, कामरेड रामप्रसाद पासवान, सीपीआई जिला सचिव कामरेड सुरेश प्रसाद, अंबिका प्रसाद एवं सीपीआई एमएल के जिला सचिव रामाधार सिंह एवं श्रीनिवास शर्मा, सीटू के जिला सचिव कामरेड सुरेंद्र मिस्त्री, अखिल भारतीय वकील संघ के नेता अधिवक्ता दिनेश कुमार एवं रामानंद सागर किसान सभा आदि ने संबोधित किया। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-15 कैप्शन- शहर में विरोध मार्च निकालते माले नेता व कार्यकर्ता। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-16 कैप्शन-शहर में प्रदर्शन करते सीपीआई कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।