सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की मांग
मखदुमपुर, निज संवाददाताछात्रों के साथ न्याय की मांग की गई। धरना के बाद मांगो का ज्ञापन अंचल कार्यालय को सौंपा गया।

मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर मे माले कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से सभी भूमिहीन लोगों को 5 डिसमिल जमीन देने की मांग की गई। प्रखंड कर्मियों के मनमाने व्यवहार की निंदा की गई। बीएससी परीक्षा मामले में छात्र की मौत पर चिंता जताई गई। छात्रों के साथ न्याय की मांग की गई। धरना के बाद मांगो का ज्ञापन अंचल कार्यालय को सौंपा गया। धरना के बाद सभी कार्यकर्ता ब्लॉक मोड पर पहुंचे। गृह मंत्री के अंबेडकर से संबंधित बयान की आलोचना करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रखंड सचिव धनेश्वर मांझी ने किया इस अवसर पर नौजवान सभा के अध्यक्ष वेंकटेश शर्मा, अशोक कुमार, भागीरथ मांझी,सोनफी देवी, प्रशांत शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।