Promotion Ceremony for 46 Police Officers in Jehanabad एसआई व एएसआई में प्रोन्नत 46 पुलिस अधिकारियों को लगाए गए स्टार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPromotion Ceremony for 46 Police Officers in Jehanabad

एसआई व एएसआई में प्रोन्नत 46 पुलिस अधिकारियों को लगाए गए स्टार

जहानाबाद में बुधवार को एक समारोह में 46 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने उन्हें स्टार लगाकर उनके कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने का निर्देश दिया। प्रमोशन में 37 एएसआई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 25 Dec 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on
एसआई व एएसआई  में प्रोन्नत 46 पुलिस अधिकारियों को लगाए गए स्टार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बुधवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा एक समारोह आयोजित कर प्रोन्नत 46 पुलिस अधिकारियों को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के द्वारा स्टार लगाए गए उन्हें कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा अधिसूचना संख्या 19300 के तहत स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत जहानाबाद जिले के 46 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिन लोगों को प्रमोशन मिला है उसमें 37 वैसे एएसआई हैं जो पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त सिपाही थे। इनके अलावा तीन हवलदार को प्रारक्ष अवर निरीक्षक और छह एएसआई को एसआई में प्रमोशन प्राप्त हुआ है। फोटो-25 दिसंबर जेहाना-09 कैप्शन-शहर स्थित कलेक्टेट स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बुधवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा एक समारोह आयोजित कर प्रोन्नत वाले पुलिस अधिकारियों को स्टार लगाते एसपी अरविंद प्रताप सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।