Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPreparation Meeting for PM Modi s Visit to Bodh Gaya in Arwal

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक

अरवल, निज संवाददाता।इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर भास्कर कुमार ने बताया कि सकरी ग्राम के जनता के बीच प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा में चलने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 18 Aug 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक

अरवल, निज संवाददाता। अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में ग्राम सकरी में पंचायत अध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बोधगया 22 अगस्त को मगध विश्वविद्यालय के मैदान में आगमन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भास्कर कुमार उपस्थित हुए। इस अवसर पर भास्कर कुमार ने बताया कि सकरी ग्राम के जनता के बीच प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा में चलने के लिए निमंत्रण कार्ड दिया गया। प्रधानमंत्री के मगध के पावन धरती पर आगमन को लेकर जनमानस में उत्साह और उल्लास भरा हुआ है। आम जनता का कहना है कि नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद और समर्थन सभा में उपस्थित होकर देने का काम करेंगे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्षों को निर्देशित किया कि पार्टी के द्वारा जो कार्य दिया गया है उसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करें। इस अवसर पर जिला महामंत्री जितेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सोनू शर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, पंचायत अध्यक्ष मनोरंजन कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, रणजीत तिवारी ,ऋषु राज ,राजेश कुमार, विमलेश सिंह ,रोहित कुमार ,विमल सिंह, जितेंद्र कुमार,सज्जाद आलम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।