चेकिंग में बाइक जब्त, चोरी की हो रही प्रतीत
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बाइक के साथ एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। खबर के अनुसार पुलिसकर्मियों के द्वारा विधि -...

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर और यातायात थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के राजा बाजार बभना रोड में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक जप्त किया है। प्रथम दृष्टया जब्त बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है। बाइक के साथ एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो अरवल जिला के किंजर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। खबर के अनुसार पुलिसकर्मियों के द्वारा विधि - व्यवस्था के मधेनजर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार व्यक्ति को जब रोक कर गाड़ी के कागजात की जांच की गई तो गड़बड़ियां पाई गई। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया है कि उसने एक साल पहले किसी से बाइक की खरीदारी की थी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। यह जांच की जा रही है कि ऊक्त व्यक्ति ने बाइक किससे खरीदी थी और उस व्यक्ति को बाइक कैसे मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।