ट्रक से सात बोतल शराब जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार
अरवल, निज संवाददाताजांच के क्रम में ट्रक से सात बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक राहुल यादव एवं सह चालक विवेक सहनी दोनों उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाले हैं।

अरवल, निज संवाददाता सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर अरवल सहार पुल के पास से 18 चक्का ट्रेलर से सात बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। साथ ही ट्रक चालक एवं सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि टेलर (ट्रक) से विदेशी शराब ले जायी जा रही है जिसपर सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार को जवानों के साथ भेज कर जांच करायी गयी । जांच के क्रम में ट्रक से सात बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक राहुल यादव एवं सह चालक विवेक सहनी दोनों उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का रहने वाले हैं। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक को थाने लाया गया है एवं गिरफ्तार चालक सह चालक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।