सोन दियारा क्षेत्र में चलाया गया शराब के खिलाफ अभियान
अरवल के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने 100 लीटर देसी शराब बरामद की और प्रभु चौधरी एवं बीकू बीघा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस का कहना है कि शराब...

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र की प्रसादी इंग्लिश सोन दियारा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी सहित थाने के आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के नेतृत्व में शराब कारोबारी के विरुद्ध अभियान चलाकर कई भट्टी को ध्वस्त किया गया। वहीं छापेमारी अभियान में सोन दियारा से 100 लीटर देसी शराब बारामद की गई है। देसी शराब बरामद के मामले में सदर थाने में शराब कारोबारी प्रभु चौधरी, बीकू बीघा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की दर्ज की गई है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि सोन दियारा से देसी शराब बरामद की गई है एवं इसमें शामिल शराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही शराब कारोबार में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबार में जितने भी लोग सम्मिलित हैं उसे गिरफ्तार किया जाएगा एवं जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।