भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
काको, निज संवाददाता।वहीं, मनियारी गांव निवासी राकेश कुमार को शराब के नशे में झूमते हुए पकड़ा गया। पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने जानकारी दी कि उत्तर शेरथू गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

काको, निज संवाददाता। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान के तहत भेलावर और पाली थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर महुआ शराब बरामद करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भेलावर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि रामदानी गांव में छापेमारी के दौरान मनोज कुमार उर्फ गूंगा को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, मनियारी गांव निवासी राकेश कुमार को शराब के नशे में झूमते हुए पकड़ा गया। पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने जानकारी दी कि उत्तर शेरथू गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी में 42 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगने पर शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।