Police Crackdown on Illegal Alcohol Trade in Jahaanabad Eight Arrested शराब भट्ठी तोड़कर पांच क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, आठ गिरफ्तार, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Crackdown on Illegal Alcohol Trade in Jahaanabad Eight Arrested

शराब भट्ठी तोड़कर पांच क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, आठ गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सोमवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि उमता धरनई थाने की पुलिस ने गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत पिपरा गांव के निवासी रविकांत कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
शराब भट्ठी तोड़कर पांच क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, आठ गिरफ्तार

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कांडों में फरार व शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान में नगर, उमता धरनई, परसविगहा और शकूराबाद थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें आठ लोग पकड़े गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब बनाने की एक भट्ठी तोड़ी और तकरीबन पांच क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया। सोमवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि उमता धरनई थाने की पुलिस ने गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत पिपरा गांव के निवासी रविकांत कुमार को पूर्व से दर्ज कांड के मामले में गिरफ्तारी की। नगर थाने की पुलिस ने हिंसक हमले के मामले में दो लोगों मोहम्मद तालिब इमाम और ताबीस इमाम को गिरफ्तार कर जेल भेजा। परस विगहा थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव के निवासी रविंद्र कुमार, शकूराबाद थाना क्षेत्र के श्रीविगहा गांव के निवासी अनिल कुमार एवं पंडितपुर गांव के निवासी सुजीत कुमार को पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया। इसके अलावे दो अन्य व्यक्ति कांडों में पकड़े गए हैं। यह भी बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में शराब बनाने के मामले का पता चला। बधार में चोरी छिपे संचालित एक भट्ठी तोड़कर ड्रमों में रखा करीब पांच क्विंटल जावा महुआ पुलिसकर्मियों ने नष्ट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।