घर पर कुर्की करने गई पुलिस तो आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
मखदुमपुर, निज संवाददाता। इसी कड़ी में सोमवार के दिन टेहटा थाना की पुलिस धीराबीघा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के घर कुर्की करने पहुंची तो कुर्की के डर से आरोपी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। न्यायालय एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर टेहटा थाना की पुलिस लगातार अभियुक्तों एवं वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत है उसके घर कुर्की भी कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार के दिन टेहटा थाना की पुलिस धीराबीघा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के घर कुर्की करने पहुंची तो कुर्की के डर से आरोपी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि धीरा बीघा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जप्ती का वारंट निर्गत था जिसके घर सोमवार के दिन पुलिस कुर्की करने गई थी। इसके बाद आरोपी सुरेंद्र कुमार पुलिस के समक्ष सरेंडर कर गया। जिसे न्यायालय में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।