Police Arrest Six Drunk Individuals in Karpi and Telpa छापेमारी में आधा दर्जन शराबी धराए, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Arrest Six Drunk Individuals in Karpi and Telpa

छापेमारी में आधा दर्जन शराबी धराए

करपी, निज संवाददाता।थाना लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई।शराब पीने की पुष्टि होने पर चारों को न्यायालय भेज दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 29 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में आधा दर्जन शराबी धराए

करपी, निज संवाददाता। शहर तेलपा पुलिस ने चार शराबियों को जबकि करपी पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपूर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरतेलपा पुलिस ने नशे की हालत में केयाल गांव निवासी कृष्ण मुरारी शर्मा, बड़हिया बीघा निवासी बजरंगी शर्मा तथा कसौटी गांव से अशोक राम एवं प्रमोद राम को गिरफ्तार कर लिया। थाना लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई।शराब पीने की पुष्टि होने पर चारों को न्यायालय भेज दिया गया है। उधर करपी पुलिस ने रामापुर के निकट पारसी थाना क्षेत्र के रूपी बिगहा निवासी दुलारचंद सिंह तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के कूसरे गांव निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।दोनों को थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि होते ही दोनों को न्यायालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।