बुजुर्ग पेंशनरों के सम्मान में समारोह आयोजित
अरवल, निज संवाददाता। आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार पेंशनर समाज के बिहार के पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक विमलेश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया...

अरवल, निज संवाददाता। स्थानीय शहर के गांधी पुस्तकालय में बिहार पेंशन समाज के जिला इकाई शाखा अरवल के द्वारा जिले के 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंहा ने की। आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन बिहार पेंशनर समाज के बिहार के पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद एवं बैंक ऑफ़ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक विमलेश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उद्घाटन कर्ता ने कहा कि जिला पेंशनर समाज के द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए जिले के 80 वर्ष के ऊपर के पेंशनधारियों का सम्मान समारोह किया गया है जो ऐतिहासिक कार्य है। इस कार्य को जितना भी सराहना किया जाए कम होगा। आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 30 पेंशनर जो 80 वर्ष पार कर चुके हैं। वैसे पेंशनर को मंगल कामना पत्र एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए बैंक आफ इंडिया के वरीय शाखा प्रबंधक ने कहा कि पेंशनर के लिए सभी तरह के सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी पेंशनर अपने आप को युवा समझे अपने मन को पूरी तरह से ऊंचा रखें एवं अधिक दिनों तक पूरी सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करें यही हम सभी का शुभकामना है। इस मौके पर जिला पेंशनर समाज के सचिव कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष जिम्मेदार सिंह, तपसी राम, राजेश्वर उपाध्यक्ष, सच्चिदानंद शर्मा, इकराम उल हक, मोहम्मद अलाउद्दीन, रामाधार सिंह, उषा कुमारी, उर्मिला राय सहित जिले के सभी पेंशनर समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो-30 दिसंबर अरवल-03 कैप्शन-अरवल शहर के गांधी पुस्तकालय में आयोजित पेंशनर सम्मान समारोह का उद्ष्घाटन करते पदाधिकारी व पेंशनर समाज के अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।