संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा देश
अरवल, निज संवाददाता।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान देश नहीं सहेगा।

अरवल, निज संवाददाता। वाम दलों के देशव्यापी आह्वान पर भाकपा माले कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले विधायक महानंद सिंह, भाकपा माले, जिला सचिव जितेंद्र यादव, सीपीआई के दीनानाथ सिंह, सीपीएम के उमेश ठाकुर आदि ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान देश नहीं सहेगा। भाजपा संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लागू करने में लगी है। विधायक महानंद सिंह ने कहा कि संविधान का 75वां वर्षगांठ पर सदन में संविधान पर चर्चा हो रही थी। चर्चा में भाजपा के लोगों ने मनुस्मृति पर ज्यादा बोल रहे थे। इससे साफ जाहिर होता है कि आरएसएस व भाजपा संविधान को समाप्त करने की पूरी मनसा है। इस मौके पर सीपीई एम एल के रविन्द्र यादव ,सीपीई दीनानाथ सिंह, सीपीएम उमेश ठाकुर , भाकपा माले अरवल प्रखंड सचिव महेन्द्र प्रसाद, नगर सचिव नंदकिशोर कुमार, ख़भैनी पंचायत के पूर्व मुखिया विजय पासवान, माले नेता त्रिभुवन शर्मा एवं जितेंद्र यादव सहित कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।