एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद 34 मोबाइल फोन धारकों को लौटाये
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। ये वैसे धारक थे जिनके मोबाइल फोन पूर्व में या तो चोरी हो गई थी या किसी उचक्के ने उड़ा लिया था या फिर गिरकर गुम हो गया था।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ऑफिस में बुधवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बरामद किए गए 34 मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों के बीच लौटाये। ये वैसे धारक थे जिनके मोबाइल फोन पूर्व में या तो चोरी हो गई थी या किसी उचक्के ने उड़ा लिया था या फिर गिरकर गुम हो गया था। इस संबंध में जिले के थानों में मामले दर्ज कराया गए थे। एसपी ने इस मौके पर बताया कि हाल के दिनों में चोरी और गुम हुए मोबाइल के संबंध में तकनीकी अनुसंधान किया गया था जिसमे 34 मोबाइल फोन जप्त किए गए थे जिसे उनके वास्तविक धारकों के बीच लौटाए गए। धारकों में महिलाएं भी शामिल थीं। खोये मोबाइल फोन पाकर लोग काफी खुश थे और जहानाबाद पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि इसके पूर्व भी वर्ष 2023 में 46, वर्ष 2024 के जनवरी फरवरी में आठ, 27 अप्रैल को 38, आठ अगस्त को 35 और मई से दिसंबर माह तक थाना स्तर से 38 मोबाइल फोन जब्त कर उनके धारकों के बीच लौटाए गए हैं। यह भी बताया है कि अब तक करीब 40 लाख रुपए मूल्य के बरामद किए गए 199 मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों के बीच वितरण किया जा चुका है।। एसपी ने कहा है कि आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जहानाबाद पुलिस संकल्पित है। आगे भी तकनीकी अनुसंधान कर मोबाइल जप्त होने पर उनके वास्तविक धारक को लौटाया जाएगा। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद लाल कर्ण व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। फोटो-25 दिसंबर जेहाना-08 कैप्शन-शहर स्थित एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए मोबाईल को सौंपते एसपी अरविंद प्रताप सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।