Only 7 Loan Approvals Out of 140 Target District Development Commissioner Demands Clarification from Banks जिले के विकास में सभी बैंक निभाई अपनी सहभागिता, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOnly 7 Loan Approvals Out of 140 Target District Development Commissioner Demands Clarification from Banks

जिले के विकास में सभी बैंक निभाई अपनी सहभागिता

140 ऋण स्वीकृति का लक्ष्य, मात्र सात ऋण की दी गयी स्वीकृति , डीडीसी धनंजय कुमार ने बैंकों के प्रतिनिधियों से जिले के विकास में सहभागिता निभाने के अपील की।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 30 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on
जिले के विकास में सभी बैंक निभाई अपनी सहभागिता

140 ऋण स्वीकृति का लक्ष्य, मात्र सात ऋण की दी गयी स्वीकृति उद्योग एवं बैंकर्स की बैठक से अनुपस्थित बैंकर्स से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीडीसी धनंजय कुमार ने बैंकों के प्रतिनिधियों से जिले के विकास में सहभागिता निभाने के अपील की। उन्होंने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं में सकारात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिए। वे कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक में संबंधित मामलों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट को पटल पर रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 के विरुद्ध 85 की अब तक स्वीकृति हुई है तथा 31 लाभुकों का भुगतान किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में भी बैंकों को 85 लाभुकों का ऋण स्वीकृत था, जिसके लिए बैंकर्स द्वारा आश्वासन दिया गया था कि माह दिसम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कोई भी प्रगति नहीं हुई। उप विकास आयुक्त ने ऐसे रवैये पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में अगले दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लें। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में 53 ऋण स्वीकृत दी गई थी, जबकि एक माह बीत जाने के बाद मात्र सात ऋण की और स्वीकृति दी गई है, जबकि कुल लक्ष्य 140 है। इसके लिए भी एक माह का और समय दिया गया है। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-19 कैप्शन- शहर स्थित डीएम कार्यालय में बैंकर्स की बैठक में बोलते डीडीसी धनंजय कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।