ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादअनलॉक - 2 में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ी (पेज चार के लिए)

अनलॉक - 2 में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ी (पेज चार के लिए)

शहर में चेकिंग में पकड़े गए कई लोग, भरा जुर्माना, दुकानदार और ग्राहकों पर अधिकारी की अपील का असर...

अनलॉक - 2 में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ी (पेज चार के लिए)
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादWed, 16 Jun 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में चेकिंग में पकड़े गए कई लोग, भरा जुर्माना

कोरोना से बचने के लिए सतर्कता के बजाए बरती जा रही लापरवाही

दुकानदार और ग्राहकों पर अधिकारी की अपील का असर नही

नियंत्रण के लिए नसीहत के साथ कड़ाई की है जरूरत

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लोग उबर भी नहीं पाए हैं कि बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। अनलॉक - 2 में यह देखा जा रहा है कि बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगों की संख्या पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। युवा हों या वयस्क या हों महिलाएं, सभी लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जो उनके साथ अन्य लोगों के हित में नहीं है। हालांकि ऐसे लापरवाह लोगों को पकड़ने और उनमें जागरूकता लाने के लिए चेकिंग अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन उसका असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है। वह बिना मास्क के बाजार में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार में दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। ऐसे लोगों पर अधिकारियों की अपील का तनिक भी असर नहीं है। ऐसे लापरवाह लोगों के प्रति कड़ाई बरतने की जरूरत महसूस की जा रही है। समाज के कई बुद्धिजीवियों का स्पष्ट कहना है कि यह सिर्फ लापरवाह लोगों के स्वास्थ्य का मामला नहीं है बल्कि उनके परिवार के अलावा उनके आसपास रहने वाले लोगों पर भी इसका कुअसर पड़ सकता है। लोगों का स्पष्ट कहना है कि यदि किसी कारणवश लापरवाही बरतने वाले लोग संक्रमण का शिकार होंगे तो, उसका असर दूसरे लोगों पर भी पड़ सकता है। इसलिए प्रशासन के द्वारा कड़ाई बरतने की जरूरत है। मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की जरूरत है। हालांकि जहानाबाद शहर में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया था। बारिश की वजह से अभियान में तेजी आई। फिर भी शहर के विभिन्न स्थानों से 30 लोग बिना मास्क के पकड़े गए। बता दें कि शहर के अधिकांश गली - मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर लोगों ने बिना मास्क के घूमना शुरू कर दिया है। ऐसा लग रहा है की कोरोना का डर उनसे पूरी तरह निकल चुका है। जिला प्रशासन के लोग लगातार घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अनिवार्यता पर जोर दे रहे हैं। लोगों को नसीहत दी जा रही है। डीएम नवीन कुमार खुद लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घर से बाहर निकलने के पहले मास्क जरूर लगाएं, लेकिन इसका असर कई लोगों पर नहीं पड़ रहा है।

वाहन सवारों से भी फाइन की हुई वसूली

नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया, जिसमें कई लोग यातायात नियम का उल्लंघन करते पकड़े गए। बताया गया है कि ऐसे लोगों से जुर्माने के तौर पर छह हजार रुपये राजस्व संग्रह किये गए और उससे संबंधित रसीद उन्हें दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें