ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादकुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एनआरसी केन्द्र

कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एनआरसी केन्द्र

गोङ़सर रेफरल अस्पताल में एनआरसी केंद्र का शुभारंभ, उन्होंने कहा कि यह एनआरसी जिले के कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। इस केंद्र में जिले के कुपोषित बच्चों को एडमिट कर उनका मुफ्त उपचार किया...

कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा एनआरसी केन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादMon, 17 Jan 2022 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गोङ़सर रेफरल अस्पताल में एनआरसी केंद्र का शुभारंभ

घोसी। निज संवाददाता

घोसी प्रखंड अंतर्गत गोड़सर गांव स्थित शहीद शक्ति कुमार रेफरल अस्पताल में सोमवार को एनआरसी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके झा के द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि यह एनआरसी जिले के कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। इस केंद्र में जिले के कुपोषित बच्चों को एडमिट कर उनका मुफ्त उपचार किया जाएगा तथा पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी आशा को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों के कोविड की जांच कराने के उपरांत इस केंद्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर घोसी पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, अस्पताल प्रबंधक सह लेखापाल धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद यासीन, जिला कार्यक्रम समन्वयक रवि कुमार, जिला लेखापाल रवि कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सुभाष कुमार, सभी स्वास्थ्य कर्मी समेत कई लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें