
जालसाजी व शराब मामले के आरोपितों समेत नौ गिरफ्तार, जावा नष्ट
संक्षेप: एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में शराब का धंधा करने वाले और फरार अभियुक्तों के अलावा अवैध धंधे में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे...
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में शराब का धंधा करने वाले और फरार अभियुक्तों के अलावा अवैध धंधे में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के भीतर नौ लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें दो जालसाजी व अवैध परिवहन मामले के आरोपित हैं। उन्हें जेल भेजा गया है। एक महिला समेत सात लोग शराब के मामले में पकड़े गए हैं।
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के पांडेचक गांव के निवासी धनु कुमार और गिरजेश कुमार को एक हाईवा ट्रक के साथ मंगलवार को पकड़ा गया था। ऊक्त लोगों ने अपने वाहन पर जलसाजी के तहत फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था। उसपर अवैध गिट्टी लदी थी। जांच के दौरान दोनों पकड़े गए। इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा हुलासगंज थाने की पुलिस ने रघुनाथपुर और निर्माणी मठ गांव के रहने वाले कुणाल चौधरी, मधुसूदन चौधरी और चिंता देवी, विशुनगंज थाने की पुलिस ने सुगी देवी और पाली थाने की पुलिस ने अजीत बिंद, शैलेंद्र विंद और सनोज विंद को गिरफ्तार किया। इन लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज था। अभियान में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर और अवैध गिट्टी लदा एक हाइवा ट्रक को भी जप्त किया गया है। छापेमारी में जब्त एक सौ किलो जावा महुआ को पुलिसकर्मियों ने नष्ट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




