Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsNew Police Chief Sachin Kumar Takes Charge at Karpi Station Prioritizes Law Enforcement

नए थानाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया

करपी, निज संवाददाता।पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए थाना अध्यक्ष ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखना मेरा पहला कर्तव्य है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 28 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

करपी, निज संवाददाता। करपी थाना में नए थाना अध्यक्ष के रूप में सचिन कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व थाना अध्यक्ष उमेश राम के स्थानांतरण के बाद सचिन कुमार को पदस्थापित किया गया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए थाना अध्यक्ष ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखना मेरा पहला कर्तव्य है। कानून विरोधी काम करने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त बनाया जाएगा। जो भी अपराधी किस्म के लोग हैं वे अति शीघ्र आत्म समर्पण कर दें। वरना उन्हें जेल जाना पड़ेगा। इन्होंने बताया कि किसी भी रूप में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है ।अपनी प्राथमिकता के संबंध में जिक्र करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि नशाखोरी पर विराम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्राउन शुगर, स्मैक, इत्यादि मादक पदार्थों की तस्करी धड़ले से हो रही है। शराब के कारोबारी एवं इसके सेवन करने वाले लोग तथा अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेट्रोलिंग की वर्तमान व्यवस्था को और अधिक चुस्त एवं दुरुस्त बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें