ड्रग्स के कारोबार पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता
अरवल, निज संवाददाता।नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर के होटल का संचालन नियम कानून से कराया जाएगा। बिना नियम कानून से होटल का संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर थाना में पदस्थापन किए जाने के बाद सोमवार को नए सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने योगदान दिया। योगदान के बाद उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में ड्रग्स के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर के होटल का संचालन नियम कानून से कराया जाएगा। बिना नियम कानून से होटल का संचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में विधि व्यवस्था सही रखना एवं माहौल खराब करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके लिए सदर थाने की पुलिस लगातार क्षेत्र में रहकर कार्रवाई करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्र में रहकर विधि व्यवस्था चुस्त रखने का काम करेंगे कहीं से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




