पंचायत चुनाव नजदीक तो बढ़ गई समाजसेवियों की संख्या
पंचायत चुनाव की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। चुनाव की तिथि निकट आने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारियां शुरू कर चुके...
समाजसेवी बने लोग वोटरों के राशन, पेंशन, कन्या विवाह आदि के आवेदनों का करा रहे निपटारा
चुनाव लड़ने के इच्छुक नए लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच ले रहे चुनाव के संबंध में जानकारी
मखदुमपुर। निज संवाददाता
पंचायत चुनाव की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी है। चुनाव की तिथि निकट आने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक नए लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचकर चुनाव के संबंध में जानकारियां ले रहे हैं। नामांकन के उपयोग में आने वाले कागजात बनवाना शुरू कर दिए हैं।
अभी से ही कई लोग मतदाताओं का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं। इन दिनों गांवों में समाजसेवियों की बाढ़ सी आ गई है। गरीबों के बीच प्रतिदिन कहीं न कहीं कंबल का वितरण किया जा रहा है। कोई धोती साड़ी का वितरण कर रहा है तो कई जगहों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा चुका है। लिट्टी चोखा से लेकर कई तरह की पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है।
समाजसेवी बने लोग वोटरों के राशन, पेंशन, कन्या विवाह आदि के आवेदनों को खुद प्रखंड कार्यालय पहुंचा रहे हैं और उसका निपटारा भी करा रहे हैं। प्रखंड कार्यालय परिसर में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बढ़ने लगी है। इन चुनावी समाजसेवियों से जनता किस पर प्रसन्न होगी ,यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।