
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवा
संक्षेप: कुर्था, निज संवाददाता।यह कार्यक्रम आगामी 16 सितंबर को आयोजित किया जाना है तथा छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को दवा खिलाया जाना है। एल्बेंडाजोल की गोली 01 से 19 साल के सभी बच्चों को खिलाई जानी है।
कुर्था, निज संवाददाता। बीआरसी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल आयोजन हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की उपस्थिति में किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 16 सितंबर को आयोजित किया जाना है तथा छूटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को दवा खिलाया जाना है। एल्बेंडाजोल की गोली 01 से 19 साल के सभी बच्चों को खिलाई जानी है। यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वर्णित तिथि को संचालित होगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन का मुख्य उद्देश्य मनुष्य की आंतों में संक्रमित कृमि से मुक्ति पाना है। संक्रमित कृमि कुपोषण का मुख्य कारण है।

मनुष्य के ऑत में हानिकारक परजीवी रहेंगे तो उनके पोषक तत्व का अवशोषण खुद कर लेंगे जिससे कि बच्चों में तरह-तरह की बीमारियां जैसे थकान, कमजोरी ,खून की कमी, उल्टी, दस्त इत्यादि होने की प्रबल संभावना रहती है। यह कृमि संक्रमित खाद्य पदार्थ एवं संक्रमित पेयजल एवं संक्रमित हाथों के प्रयोग में आने से होता है। इस कार्यक्रम का एक उद्देश्य यह भी है कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे कि कुपोषण जैसे बीमारियों से लड़ने में सहायता मिले। यह कार्यक्रम वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। अत: इसके लिए प्रखंड के सभी विद्यालय से एक-एक शिक्षकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। फोटो- 11 सितम्बर अरवल- 07 कैप्शन- कुर्था में क्रीमी मुक्ति दिवस को लेकर बैठक करते अधिकारी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




