Murder Shocks Village as Body Found in Well on August 15 22 वर्षीय युवक की हत्या कर कुएं में फेंका, नामजद प्राथमिकी दर्ज, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMurder Shocks Village as Body Found in Well on August 15

22 वर्षीय युवक की हत्या कर कुएं में फेंका, नामजद प्राथमिकी दर्ज

15 अगस्त को घर के बगल के कुएं में शव मिलने से सनसनी , मेहन्दिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत ग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 22 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 16 Aug 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
22 वर्षीय युवक की हत्या कर कुएं में फेंका, नामजद प्राथमिकी दर्ज

15 अगस्त को घर के बगल के कुएं में शव मिलने से सनसनी परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल मेहंदिया, एक संवाददाता मेहन्दिया थाना क्षेत्र के कोयल भूपत ग्राम में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। 22 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया है, जिसकी नामजद प्राथमिकी मेहन्दीया थाना में दर्ज की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोयल भूपत ग्राम के एक सार्वजनिक कुंआ से एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान अंकु कुमार पिता अनुज शर्मा के रूप में की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता अनुज शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त की रात्रि से ही मेरा बेटा गायब था।

दो दिनों तक काफी खोजबीन किया और अंतत पता नहीं चला। 2 दिन के बाद अर्थात 15 अगस्त को घर के बगल के कुएं में संदेह के आधार पर जब हम झगड़ डाले तो मेरा लड़का का पता चला और शव को कुंआ से बाहर निकाला गया। पूरे ग्राम में यह खबर आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए एवं मृतक अंकु के बारे में चर्चा करने लगे। मृतक अंकु के गले में एवं बाए हाथ में चोट के निशान थे। इस सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पिता अनुज शर्मा द्वारा मेहंदिया थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के बाद नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। फिलहाल इस घटना को लेकर कोयल ग्राम में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।