पांच कट्ठा जमीन को लेकर चचेरे भाई ने की हत्या
बख्तारी के समीप शनिवार की देर शाम हुई थी घटना, मृतक बुजुर्ग की हुई पहचान , परिजनों का आरोप सनहा के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बख्तारी के समीप शनिवार की देर शाम हुई थी घटना, मृतक बुजुर्ग की हुई पहचान शहर तेलपा थाना में अगस्त माह में दर्ज कराया गया सनहा परिजनों का आरोप सनहा के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई मृतक के पुत्र के बयान पर करपी थाने में नामजद प्राथमिकी फॉलोअप अरवल/करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बख्तारी गांव के समीप 60 वर्षीय वृद्ध जमुना सिंह की हत्या शनिवार की रात चचेरे भाई उमेश सिंह ने कर दिया। इस बात का खुलासा मृतक के पुत्र जुगल किशोर ने पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए बयान में किया है। मृतक के पुत्र ने बताया कि 5 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था। इस दौरान उमेश सिंह के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर दो बार मेरे पिता की हत्या का प्रयास किया गया था। लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले में शहर तेलपा थाना में अगस्त माह में सनहा दर्ज कराया गया था। लेकिन तत्कालीन थाना अध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण उमेश सिंह का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने मेरे पिता की हत्या को अंजाम दिया। इनके द्वारा बार-बार धमकी भी दिया जाता था कि दुनिया से उठा लेंगे। दर्ज प्राथमिकी में पुत्र ने कहा है कि शनिवार की शाम मेरे पिताजी जलपुरा स्थित अपने वकील से भूमि विवाद के संबंध में विचार विमर्श करने जा रहे थे ।इसी बीच इस घटना को उमेश सिंह ने अंजाम दिया है। इन्होंने पुलिस से अपनी प्राण रक्षा की भी गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि पुत्र के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस मिलकर जदयू के युवा जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, फागु पासवान, चौहर पंचायत के उप मुखिया धनंजय पासवान ने परिजनों को सांत्वना दी तथा इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। फोटो-29 दिसंबर अरवल-10 कैप्शन- अरवल पोस्टमार्टम हाउस के समीप मृतक के पुत्र से जानकारी लेते करपी थानाध्यक्ष।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।