चाकू से गोदकर अधेड़ की हत्या, शव की पहचान नहीं
घटना स्थल से पुलिस ने एक साइकिल किया बरामद , इसके बाद अपराधी फरार हो गए। हालांकि घटना का अंजाम देते किसी ने नहीं देखा। बाद में सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुल के पास शव देखा।
घटना स्थल से पुलिस ने एक साइकिल किया बरामद एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली अरवल, निज संवाददाता। जिले के करपी थाना क्षेत्र के बख्तारी- अलावलचक गांव के बीच एक पुल के पास अपराधियों ने शनिवार की देर शाम एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। हालांकि घटना का अंजाम देते किसी ने नहीं देखा। बाद में सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुल के पास शव देखा। इसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी। शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना करपी थाने को दी। सूचना मिलते ही करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। शव देखा तो पता चला कि किसी ने चाकू से गोदकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। इस संबंध में करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसका उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच लग रहा है। हालांकि अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान करने के लिए अगल बगल के गांव के लोगों से पूछताछ करने में जुट गयी है। शव के पहचान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। करपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। उसके बाद पहचान के लिए रखा जाएगा। शव को पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से एक साइकिल भी बरामद किया गया है। बाद में एसडीपीओ कृति कमल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों के धड़ पकड़ और शव की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।