ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादसांसद ने सम्राट जरासंध के अखाड़े के विकास के लिए संस्कृति सचिव को सौंपा पत्र

सांसद ने सम्राट जरासंध के अखाड़े के विकास के लिए संस्कृति सचिव को सौंपा पत्र

उन्होने पत्र के साथ बयान जारी कर बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस जगह का इस तरह से विकास किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सैलानी आकृष्ट हो...

सांसद ने सम्राट जरासंध के अखाड़े के विकास के लिए संस्कृति सचिव को सौंपा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादThu, 16 Sep 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जहानाबाद। निज प्रतिनिधि

स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने गुरुवार को केंद्रीय संस्कृति सचिव से मुलाक़ात कर एक पत्र सौंपा, जिसमे राजगीर स्थित सम्राट जरासंध के अखाड़े का विकास और सौंदर्यीकरण करने का अनुरोध किया गया है। सांसद ने संस्कृति सचिव को बताया कि नालंदा जिले के राजगीर में जरासंध अखाड़े के रख-रखाव का जिम्मा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को है। परंतु उक्त अमूल्य धरोहर जर्जर स्थिति में है। उन्होने पत्र के साथ बयान जारी कर बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस जगह का इस तरह से विकास किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक सैलानी आकृष्ट हो सकें। साथ ही इसके निर्माण से कोई न कोई अजूबा चीज जरूर जुट जाये ताकि सैलानियों का आकर्षण और बढ़े। उन्होने सचिव से आग्रह किया है कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ‘जरासंध का अखाड़ा को बेहतर तरीके से विकसित करने का निर्देश दें ताकि युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली अतीत के बारे में जानकारी मिल सके।

बताया है कि संस्कृति सचिव ने सांसद को आश्वासन दिया कि जरासंध अखाड़े का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण और विकास किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें