जिले के स्कूल-कॉलेजों में 9वीं व 11वीं की परीक्षा शुरू
102 प्लस स्कूलों में आयोजित की गई मासिक परीक्षा , परीक्षा में जिले के 102 प्लस टू स्कूलों के करीब 38 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। पहले दिन 9वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने पहली पाली में हिन्दी एवं...

102 प्लस स्कूलों में आयोजित की गई मासिक परीक्षा जहानाबाद, निज संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के प्लस टू हाई स्कूलों में सोमवार से मासिक परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में जिले के 102 प्लस टू स्कूलों के करीब 38 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। पहले दिन 9वीं कक्षा के परीक्षार्थियों ने पहली पाली में हिन्दी एवं दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा दी। जबकि 11वीं के छात्रों ने कला संकाय की पहली पाली में दर्शनशास्त्र एवं दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। विज्ञान संकाय के छात्रों की पहली पाली में भौतिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में रसायन विज्ञान के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि वाणिज्य संकाय की पहली पाली में इंटर्नशिप एवं दूसरी पाली में एकाउंटेंसी की परीक्षा हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के उच्च विद्यालय, प्लस टू स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज में परीक्षार्थियों के 50 अंक की मासिक परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों को अनिवार्य किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।