मोमेंटो दे डीएम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
जहानाबाद, नगर संवाददाता।जिलाधिकारी ने शुभकामना देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं उज्जवल भविष्य की कामना...

जहानाबाद, नगर संवाददाता।
जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने एथलेटिक्स एवं तलवारबाजी व कराटे में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। तलवारबाजी में आशीष कुमार, कुणाल सिंह, कराटे में रोहित कुमार, दौड़ में जसवंत सरोज, एथलेटिक्स में 6. आकांक्षा कुमारी की राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनकी उपलब्धि की सराहना की गई। जिलाधिकारी ने शुभकामना देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता, कराटे संघ के सचिव अनुशक्ति सिंह, एथलेटिक्स खिलाड़ी जसवंत सरोज के कोच ज्योतिष कुमार, कार्यालय कर्मी रश्मि सौम्या उपस्थित थीं।
फोटो-21 जनवरी जेहाना-02
कैपन-कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीएम रिची पांडेय।
