विभिन्न खेल विद्याओं का किया गया आयोजन
घोसी, निज संवाददाता।इस मौके पर संकुल अंतर्गत यूं -14 एवं यू-16 अंतर्गत चयनित छात्रों के बीच साइकलिंग, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल एवं एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवारको मार्शल खेल प्रतियोगिता अंतर्गत विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर संकुल अंतर्गत यूं -14 एवं यू-16 अंतर्गत चयनित छात्रों के बीच साइकलिंग, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल एवं एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस खेल का जमकर आनंद उठाया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार व्यवस्थापक नंदकिशोर शर्मा एवं राकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान खेल शिक्षक प्रहलाद शर्मा, राम ध्यान शर्मा, गौरव राज समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।