महाराजा बिजली पासी की मनाई गई जयंती
जहानाबाद, निज संवाददाताइस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की।

जहानाबाद, निज संवाददाता शहरी क्षेत्र के बभना गांव में वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जी की जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता एससी एवं एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने की जबकि संचालन लखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष आर. के .चौधरी उर्फ सुहाना ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा की। उक्त मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी देश का एक महान पराक्रमी राजा थे, जिनका किला आज भी लखनऊ में अवस्थित है। आज पूरे देश में पासी समाज अपने वंशज के पराक्रम को पूरे भारत में शोभा यात्रा, झांकी और जयंती के माध्यम से उजागर कर नए इतिहास लिखने को तैयार है। इस मौके पर बाइक पर पोस्टर, बैनर व डीजे के साथ महाराजा बिजली पासी की झांकी बभना से अरवल मोड़ होते हुए अंबेडकर चौक तक निकली गयी। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला, लखन आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष आर. के चौधरी उर्फ सुहाना जी , प्रदेश सचिव कंचन चौधरी, संजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी ,अनिल चौधरी, सुधीर चौधरी, रामजी चौधरी, सुरेश चौधरी ,निरपेक्ष चौधरी ,सोपाल चौधरी, कुंमर विजय चौधरी, विजय कुमार चौधरी ,सेमत सैकड़ों लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।