ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादराष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

च्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी विषय में छात्रों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन...

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,छपराSat, 18 Dec 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इसुआपुर। एक संवाददाता

प्रखंड के खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी विषय में छात्रों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ ने भाग लिया जिसमें एसएनजी रामपुर अटौली की सृष्टि एवं सबाना खातून द्वारा पानी में आग लगाने, अंजलि एवं सानिया जायसवाल द्वारा गोबर गैस, अफसाना खातून द्वारा ब्लेड से पानी गर्म करना, छोटी कुमारी द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित करना, अथर्व, राहुल, रवि एवं शांडिल्य द्वारा दीवाल प्रोजेक्टर तथा पूजा कुमारी द्वारा बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया गया था। अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं में से आफरीन खातून, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूजा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान किया गया.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें