ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादअतिक्रमण के चपेट में मेहंदिया बाजार का मुख्य मार्ग

अतिक्रमण के चपेट में मेहंदिया बाजार का मुख्य मार्ग

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर स्थित मेहंदीया बाजार में सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...

अतिक्रमण के चपेट में मेहंदिया बाजार का मुख्य मार्ग
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादThu, 12 Apr 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर स्थित मेहंदीया बाजार में सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टेंपो स्टैंड नहीं होने कारण सड़क के दोनों तरफ टेंपो खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो दुर्घटना भी हुई। इसके बावजूद बाजार को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है। उसरी मोड़ के समीप आटो चालकों का कब्जा रहता है, तो वहीं उसरी-मेहंदीया मुख्य मार्ग पर सब्जी विक्रेताओं का जमावड़ा लग जाता है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों को सड़क पर ही लगा दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए जिला प्रशासन सुस्त पड़ी है। वाहनों का आना-जाना हमेशा इस सड़क पर लगा रहता है। बस स्टैंड के पास बड़े-बड़े वाहनों का हमेशा सड़क पर तांता लगा रहता है। बाजार में स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे वाले रास्तों को अतिक्रमण कर और भी सड़क को संकीर्ण बना दिया गया है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें