जहानाबाद में जनता कर्फ्यू सफल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित जनता कर्फ्यू जहानाबाद और अरवल जिले में पूरी तरह सफल दिख रहा है। जनता कर्फ्यू ने एक बार फिर इतिहास रचा है। इस तरह की बंदी देखने को नहीं मिली है। जिले...
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयोजित जनता कर्फ्यू जहानाबाद और अरवल जिले में पूरी तरह सफल दिख रहा है। जनता कर्फ्यू ने एक बार फिर इतिहास रचा है। इस तरह की बंदी देखने को नहीं मिली है।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार पूरी तरह बंद रहे। वाहनों का परिचालन ठप है। सुबह 6 बजे से ही वाहनों का परिचालन बन्द है। ट्रेनों का परिचालन रात से ही बंद हो गया है। जहानाबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,मुख्य बाजार पूरी तरह बंद है ।इन जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है ।एनएच 83 और एनएच 110 पूरी तरह विरान दिख रही है। ग्रामीण इलाकों की सड़कों को भी यही हाल है । कोरोना से बचाव को लेकर लोग पूरी तरह जागरूक दिख रहे हैं ।लोग अपने-अपने घरों में ही सिमटे हैं । सब्जी मंडी के साथ-साथ चाय और पान की दुकानें भी बंद दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।