Inspection of Fair Price Shops in Arwal Irregularities Found निरीक्षण में जन वितरण प्रणाली दुकानों में पाई गई अनियमितता, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsInspection of Fair Price Shops in Arwal Irregularities Found

निरीक्षण में जन वितरण प्रणाली दुकानों में पाई गई अनियमितता

अरवल में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने 15 जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 दुकानें बिना सूचना के बंद पाई गईं और 11 दुकानों पर अनियमितताएँ मिलीं। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 8 Sep 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में जन वितरण प्रणाली दुकानों में पाई गई अनियमितता

अरवल, निज संवाददाता। जिले में जन वितरण प्रणाली की दुकानो की व्यवस्था सही करने एवं लाभुक को सही तरीके से राशन मिले इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा अरवल प्रखंड में 15 जन वितरण प्रणाली की दुकानो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें बंद पाई गई है एवं कई दुकानों पर अनियमिता पाई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अरवल प्रखंड के अबगीला, खभैनी एवं सरौती पंचायत में 15 जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में बिना सूचना के चार जन वितरण प्रणाली की दुकान बंद पाई गई है एवं 11 जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनियमिता पाई गई है।

निरीक्षण में बंद एवं दुकान में अनियमिता पाए जाने वाले जन वितरण के प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहा तो संबंधित जन वितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।