मानस विद्याल में इनोवेटिव फेयर के तहत बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन
जहानाबाद, निज संवाददाता। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार , एडीएम ब्रजेश कुमार एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ गिरिजेश कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के मानस विद्यालय, बभना में इन्नोवेटिव फेयर के अंतर्गत " फन फूड फेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा तैयार स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चख लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार , एडीएम ब्रजेश कुमार एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ गिरिजेश कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की एक्टिविटीज में भाग लेने से बच्चों का मानसिक व रचनात्मक विकास होता है। सभी बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर शिरकत करनी चाहिए। स्कूल के चेयरमैन नवल किशोर ने अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का आनंद लिया और छात्रों की भुरी- भुरी प्रशंसा की। जन औषधि संचालक चंदन कुमार, प्रहलाद भारद्वाज,डॉ अनवर एवं संदीप कुमार को विभिन्न स्टॉल्स पर घूम-घूम कर स्वाद लेते देखा गया। विभिन्न व्यंजनों में मुख्यत: राज कचोरी ,चोकोलावा बाल ,चनाचाट उत्सव प्रिया के द्वारा, दही बड़ा, बटाटा पुरी, सिमरन कुमारी के द्वारा, गाजर हलवा, दही भल्ला मुस्कान शर्मा के द्वारा, पापड़ी चाट, कस्टर्ड सोनाली रंजन के द्वारा, लिट्टी चोखा, मक्के की रोटी, इडली समरीन गुलनार एवं निकिता राज के द्वारा, पावभाजी, पानी पुरी सुहानी एवं जिया के द्वारा, वेज रोल, पनीर रोल दिव्या कुमारी के द्वारा, आलू कचौड़ी, चनाचाट, गुलाब जामुन अदिति एवं आकृति के द्वारा, बटर बर्गरफ्रूट ,चार्ट,टोमेटो सूप आकीब और अमन के द्वारा। एक स्टॉल पर केवल बिना आग के पकाया गया व्यंजन रखा गया था। यह स्टॉल सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। शिक्षक योगेंद्र कुमार, दीपक जगदीश ,मनीष कुमार अवनीश कुमार, रजनी कुमारी एवं अमृता कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। फोटो-30 दिसंबर जेहाना-02 कैप्शन- शहर के बभना स्थित मानस विद्यालय में आयोजित फूड फेस्टिवल में व्यंजनों का स्वाद चखते पूर्व विधायक मनोज कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।