Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIncreased Night Patrols and Checkpoints in Jehanabad to Ensure Law and Order
यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों से 51 हजार रुपये जुर्माना वसूला
जहानाबाद। देर रात तक एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों के अलावा ग्रामीण सड़कों पर गश्त लगाए और संदिग्ध...
Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 25 Dec 2024 09:58 PM

जहानाबाद। जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर विधि - व्यवस्था के मधेनजर रात्रि गश्त में तेजी लाई गई है। रोको - टोको अभियान चलाया गया है। देर रात तक एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों के अलावा ग्रामीण सड़कों पर गश्त लगाए और संदिग्ध हालत वाले वाहनों की जांच की। दिन में चलाए गए चेकिंग अभियान में कई वाहन सवार पकड़े गए। यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में उनसे फाइन के रूप में 51हजार पांच सौ रुपये राजस्व की वसूली की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।