सामाजिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी: सतीश दास
मखदुमपुर, निज संवाददाता। इस मौके पर विधायक ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षा प्रमुख हथियार है। खुशी की बात है कि धीरे-धीरे राज्य और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सरेन मे ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल का नए भवन का उद्घाटन और वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन स्थानीय विधायक सतीश कुमार एवं जिला परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षा प्रमुख हथियार है। खुशी की बात है कि धीरे-धीरे राज्य और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं के प्रति अभी भी भेदभाव किया जाता है। लोगों को अपनी बेटियों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहां जाता है कि मां ही पहला गुरु होती हैं। अगर माता शिक्षित होगी तो परिवार अपने आप आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के निदेशक हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि गरीब घर के छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के छात्र जो गरीबी रेखा में है उन्हें भी निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर जन्म मुक्ति आंदोलन के महासचिव हरी लाल प्रताप यादव, जदयू नेता कौशलेंद्र वर्मा, सरपंच मोहित यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र , अभिभावक और ग्रामीण लोग उपस्थित थे। फोटो-28 दिसंबर जेहाना-05 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के सरेन स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल का नए भवन के उद्घाटन और वार्षिक समारोह के मौके पर कला बिखेरती बच्चियां।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।